मोहे राम जी से मिलवाये दो हनुमत बजरंगी प्यारे।
मंगल तेरे मंदिर आएंगे चोला सिंदूर चढ़ाऐंगे। मोहे प्रभु का दर्श करवाये दो हनुमत बजरंगी प्यारे।मोहे राम जी से मिलवाये दो हनुमत बजरंगी प्यारे।
मैं तो राम दर्श का दीवाना हूँ मैं तो राम नाम मस्ताना हूँ ।चरणन में मोहे बिठवाये दो हनुमत बजरंगी प्यारे।मोहे राम जी से मिलवाये दो हनुमत बजरंगी प्यारे।
तुम्हारी न राम जी टालेंगे भगतो को अपने संभालेंगे। दर्शन की आस बंधवाये दो हनुमत बजरंगी प्यार।मोहे राम जी से मिलवाये दो हनुमत बजरंगी प्यारे।