मैं नहीं थकती मां जयकारा तेरा बोल के।
तेरे लिए मैं लहंगा लाई, लहंगा लाई मां चुनर लाई। तुझे पहनाऊ मां जयकारा तेरा बोल के।मैं नहीं थकती मां जयकारा तेरा बोल के।
तेरे लिए मैं हलवा लाई, हलवा लाई मां पूरी लाई। तुझे खिलाऊ मां जय कारा तेरा बोल के।मैं नहीं थकती मां जयकारा तेरा बोल के।
तेरे द्वारे जब जब आऊ, मां मां कह आवाज लगाऊ, रखना मेरी मां द्वारे का कुंडा खोल के।मैं नहीं थकती मां जयकारा तेरा बोल के।
तेरी मूरत मन में बसी है, मन में बसी है तन में बसी है। देख ले मेरी मां आंखों का पर्दा खोल के।मैं नहीं थकती मां जयकारा तेरा बोल के।
पार लगा दे भव से नैया, इस नैया कि तू बन जा
खिवैया। कब तक लहरों में रखेगी मैया डोल के।मैं नहीं थकती मां जयकारा तेरा बोल के।