Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Malin kar rahi rasta saf Aaj meri maiya aayegi,मालिन कर रही रस्ता साफ़ आज मेरे मैया आयेंगी,durga bhajan

मालिन कर रही रस्ता साफ़ आज मेरे मैया आयेंगी,

मालिन कर रही रस्ता साफ़ आज मेरे मैया आयेंगी,साथ में लांगुर लावेगी साथ में भैरव लावेगी।



गंगा जाऊंगी वहां से जल्द ले आऊंगी। अपनी मैया के चरण धुलाऊं पैर दवाऊंगी।मालिन कर रही रस्ता साफ़ आज मेरे मैया आयेंगी,साथ में लांगुर लावेगी साथ में भैरव लावेगी।



बागो जाऊंगी वहां से फूलवा लाऊंगी, अपनी मैया के गजरे लगाऊं हार पहनाऊंगी।मालिन कर रही रस्ता साफ़ आज मेरे मैया आयेंगी,साथ में लांगुर लावेगी साथ में भैरव लावेगी।



चोला लाऊंगी मैया की साड़ी लाऊंगी, अपनी मैया को चूदर उड़ा कर नजर उतारूंगी।मालिन कर रही रस्ता साफ़ आज मेरे मैया आयेंगी,साथ में लांगुर लावेगी साथ में भैरव लावेगी।



चूड़ियां लाऊंगी मैया की पायल लाऊंगी, अपनी मैया को बिंदिया लगाऊं खूब सजाऊंगी।मालिन कर रही रस्ता साफ़ आज मेरे मैया आयेंगी,साथ में लांगुर लावेगी साथ में भैरव लावेगी।



हलवा लाऊंगी मैया को पूरी लाऊंगी, अपनी मैया को भोग लगाओ शीश झुकाऊंगी।मालिन कर रही रस्ता साफ़ आज मेरे मैया आयेंगी,साथ में लांगुर लावेगी साथ में भैरव लावेगी।



कन्या बुलाऊंगी मैया की भेंटे गाउगी।
अपनी मैया की ताली बजाकर आरती उतारूंगी।मालिन कर रही रस्ता साफ़ आज मेरे मैया आयेंगी,साथ में लांगुर लावेगी साथ में भैरव लावेगी।

Leave a comment