Categories
राधा भजन लिरिक्स radha bhajan lyrics

Sabke sankat dur karegi yah barsane wali bajao radha naam ki tali, सब के संकट दूर करेगी, यह बरसाने वाली, बजाओ राधा नाम की ताली,radha rani bhajan

सब के संकट दूर करेगी, यह बरसाने वाली, बजाओ राधा नाम की ताली ।

सब के संकट दूर करेगी, यह बरसाने वाली, बजाओ राधा नाम की ताली ।



श्रृष्टि का आधार हैं राधा, करुना मयी सरकार हैं राधा, राधा नाम है जिस रसना पर, उस ने भक्ति पा ली बजाओ राधा नाम की ताली ॥

सब के संकट दूर करेगी, यह बरसाने वाली, बजाओ राधा नाम की ताली ।



प्रेम सुधा बरसाने वाली, करुना रस छलकाने वाली, तन मन शीतल कर जीवन में, भर देगी खुशहाली । बजाओ राधा नाम की ताली ॥

सब के संकट दूर करेगी, यह बरसाने वाली, बजाओ राधा नाम की ताली ।



कृपा दृष्टि जिस पर कर देती, जीवन में खुशिया भर देती, वन उपवन फूल खिले और महके डाली डाली, बजाओ राधा नाम की ताली

सब के संकट दूर करेगी, यह बरसाने वाली, बजाओ राधा नाम की ताली ।



ओर कोई फिर चाह करे क्यूँ, दुनिया की परवाह करे क्यूँ,
सांवरिया की स्वामिनी जब है दास तेरी रखवाली ।बजाओ राधा नाम की ताली

सब के संकट दूर करेगी, यह बरसाने वाली, बजाओ राधा नाम की ताली ।

Leave a comment