हनुमान कसम तुम्हे राम की सीता का पता लगाना।
कही बागो में जाती होगी और फूल तोड़ती होगी
जब याद राम की आएगी अँखियो से नीर बहायेगी,रो रो के रुदन मचाएगी।
हनुमान कसम तुम्हे राम की सीता का पता लगाना।
कही तालों पे जाती होगी और कपडे धोती होगी। जब याद राम की आएगी रो रो के रुदन मचाएगी।हनुमान कसम तुम्हे राम की सीता का पता लगाना।
कही रसोई में जाती होगी और खाना बनाती होगी। जब याद राम की आएगी रो रो के रुदन मचाएगी।हनुमान कसम तुम्हे राम की सीता का पता लगाना।
कही महलो में जाती होगी और झाडू लगाती होगी। जब याद राम की आएगी रो रो के रुदन मचाएगी।हनुमान कसम तुम्हे राम की सीता का पता लगाना।
कही कुओ पे जाती होगी और पानी भरती होगी। जब याद राम की आएगी रो रो के रुदन मचाएगी।हनुमान कसम तुम्हे राम की सीता का पता लगाना।
कही मंदिर में जाती होगी और पूजा करती होगी। जब याद राम की आएगी रो रो के रुदन मचाएगी।हनुमान कसम तुम्हे राम की सीता का पता लगाना।