Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Sapna dati maiya ka mujhe din raat dikhta hai,सपना दाती मैया का,मुझे दिन रात दिखता है,durga bhajan

सपना दाती मैया का,
मुझे दिन रात दिखता है,

सपना दाती मैया का,
मुझे दिन रात दिखता है,
ममता भरा वो एक चेहरा,
सदा मेरी आँखों में बसता है,
सपना दाती मैया का….



मिल जाएं दर्शन मैया के,
हो जाएं ख्वाब सब पूरे,
एक बस यही तमन्ना है,
रह ना जाएं अब अधूरे,
बरसती जल धार आँखों से,
मन कब से तरसता है,
ममता भरा वो एक चेहरा,
सदा आँखों में बसता है,
सपना दाती मैया का….



जीवन दिया है जो मैया,
इसे सहारा भी दो,
मझधार में ना छोड़ो,
इसे किनारा भी दो,
बड़ी हैं जीवन में दुश्वारियां,
मन बेकल दिन रात तड़पता है,
ममता भरा वो एक चेहरा,
सदा आँखों में बसता है,
सपना दाती मैया का….



आशीष भरा हाथ,
मां मेरे भी सर धर दो,
ना बिछड़े कभी मिलके,
मैया ऐसा मुझे वर दो,
हाथ जोड़े पड़ा चरणों में,
विनती राजीव ये करता है,
ममता भरा वो एक चेहरा,
सदा आँखों में बसता है,
सपना दाती मैया का….

सपना दाती मैया का,
मुझे दिन रात दिखता है,
ममता भरा वो एक चेहरा,
सदा मेरी आँखों में बसता है,
सपना दाती मैया का….

Leave a comment