Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Maiya ko ghar me bulaungi koi aaye na aaye,मैया को घर में बुलाऊंगी कोई आए ना आए,durga bhajan

मैया को घर में बुलाऊंगी कोई आए ना आए।

मां को घर में बुलाऊंगी कोई आए ना आए।आए ना आए कोई आए ना आए।मैया को घर में बुलाऊंगी कोई आए ना आए।

मैया मेरी आएगी तो केशर ले आऊंगी। केसर ले आऊंगी मैं रोली ले आऊंगी। मैया का तिलक लगाऊंगी, आए ना आए।मैया को घर में बुलाऊंगी कोई आए ना आए।

मैया मेरी आएगी तो जल भर लाऊंगी। जल भर लाऊंगी मैं जल भर लाऊंगी। मैया के चरण धूल आऊंगी कोई आए ना आए।मैया को घर में बुलाऊंगी कोई आए ना आए।

मैया मेरी आएगी तो हलवा ले आऊंगी। हलवा ले आऊंगी मैं छोले ले आऊंगी। मैया को भोग लगाऊंगी कोई, आए ना आए।मैया को घर में बुलाऊंगी कोई आए ना आए।

मैया मेरी आएगी तो भक्तों को बुलाऊंगी। भक्तों को बुलाऊंगी संगत बुलाऊंगी। मैया का कीर्तन कर आऊंगी कोई, आए ना आए।मैया को घर में बुलाऊंगी कोई आए ना आए।

मैया को घर में बुलाऊंगी कोई आए ना आए।मैया को घर में बुलाऊंगी कोई आए ना आए।मैया को घर में बुलाऊंगी कोई आए ना आए।

Leave a comment