Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Chalo dikhau tumhe najara khatu dham ka,चलो दिखाऊ तुम्हे नजारा खाटू धाम का,shyam bhajan

चलो दिखाऊ तुम्हे नजारा खाटू धाम का,

चलो दिखाऊ तुम्हे नजारा खाटू धाम का,
कलयुग में डंका बाजे बाबा श्याम का….



सब देवो में देव निराला मेरा खाटू वाला,
भगतो की बंद किस्मत का पल में खोले ये ताला,
बाबा की किरपा से जीवन कटे आराम का,
कलयुग में डंका बाजे बाबा श्याम का.

चलो दिखाऊ तुम्हे नजारा खाटू धाम का,
कलयुग में डंका बाजे बाबा श्याम का….



इनकी किरपा ने लाखों भक्तो को तारा,
बाबा जी ने पल में सबकी किस्मत को बदल डाला,
मेरे पे रंग चढ़ रहा बाबा के नाम का,
कलयुग में डंका बाजे बाबा श्याम का….

चलो दिखाऊ तुम्हे नजारा खाटू धाम का,
कलयुग में डंका बाजे बाबा श्याम का….



खाटूवाले बाबा दर्शनों से निहाल करे,
वो हॉवे किस्मत वाला जिसपे बाबा मेहर करे,
बाबा दर्शन बिन जीवन प्यारे कुछ न काम का,
कलयुग में डंका बाजे बाबा श्याम का….

चलो दिखाऊ तुम्हे नजारा खाटू धाम का,
कलयुग में डंका बाजे बाबा श्याम का….

Leave a comment