Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Darshan ki tere mujhko aash ma Puri kar dena,दर्शन कि तेरे मुझको आस मां पूरी कर देना। टूटे ना मेरा विश्वास तू मुझको वर देना,durga bhajan

तू मुझको वर देना। तू अपने दरस देना। आऊंगा तेरे दरबार तू झोली भर देना।

दर्शन कि तेरे मुझको आस मां पूरी कर देना। टूटे ना मेरा विश्वास तू मुझको वर देना।

तू मुझको वर देना। तू अपने दरस देना। आऊंगा तेरे दरबार तू झोली भर देना।

तेरे ही नाम का मैं हूं दीवाना। मैं हूं दीवाना मैं हूं दीवाना। धन दौलत ना चाहूं खजाना। कृपा की अपनी नजर तू मुझ पर कर देना।

तू मुझको वर देना। तू अपने दरस देना। आऊंगा तेरे दरबार तू झोली भर देना।

दर्शन कि तेरे मुझको आस मां पूरी कर देना। टूटे ना मेरा विश्वास तू मुझको वर देना।

छोडूंगा झूठा मैं यह जमाना। तेरे चरणों में मेरा ठिकाना। अपनी दया का मैया हाथ तुम मुझ पर रख देना।

तू मुझको वर देना। तू अपने दरस देना। आऊंगा तेरे दरबार तू झोली भर देना।

दर्शन कि तेरे मुझको आस मां पूरी कर देना। टूटे ना मेरा विश्वास तू मुझको वर देना।

कैसे मां दिल तुझको दिखाऊं। तेरी ही सूरत मन में बसाऊं। अपने आंचल की मुझ पर मां तू छाया कर देना।

तू मुझको वर देना। तू अपने दरस देना। आऊंगा तेरे दरबार तू झोली भर देना।

दर्शन कि तेरे मुझको आस मां पूरी कर देना। टूटे ना मेरा विश्वास तू मुझको वर देना।

अभी जो दर्शन कर लूं तेरे। जीवन से हो दूर अंधेरे। मेरे भी जीवन में तू खुशियां भर देना।

तू मुझको वर देना। तू अपने दरस देना। आऊंगा तेरे दरबार तू झोली भर देना।

दर्शन कि तेरे मुझको आस मां पूरी कर देना। टूटे ना मेरा विश्वास तू मुझको वर देना।

दर्शन कि तेरे मुझको आस मां पूरी कर देना। टूटे ना मेरा विश्वास तू मुझको वर देना।

Leave a comment