Categories
राधा भजन लिरिक्स radha bhajan lyrics

Meri pyari ka naam shree radha,मेरी प्यारी का नाम श्री राधा,radha rani bhajan

मेरी प्यारी का नाम श्री राधा,

मेरी प्यारी का नाम श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा, श्री राधा श्री राधा,
मेरी प्यारी का नाम श्री राधा,
पटरानी का नाम श्री राधा,



जमुना तट पर राधा राधा,
कुंज गलिन मे राधा राधा,
राधा बिना शाम आधा,
हो मेरी प्यारी का नाम श्री राधा,
पटरानी का नाम श्री राधा,



बरसाने मे राधा राधा,
बंसी पट पे राधा राधा,
राधा पुकारे शाम आजा,
हो मेरी प्यारी का नाम श्री राधा,
पटरानी का नाम श्री राधा,



पनिया भरण गयी गोपिया,
पीछे उनके गयो रे नंदलाल रे, कर रहे है छेड़खानी,
राधा राधा राधा मेरी राधा महारानी देखो,
शाम है दीवाना उसका गाए राधा राधा देखो,



शरण पड़ा हू आके तेरे,
तुमको भजता शाम सवरे,
सुनके यही कहता शाम राधा,
हो मेरी प्यारी का नाम श्री राधा,
पटरानी का नाम श्री राधा,



भटका हू मुझे राह दिखादे,
चरनो मे मुझे अपनी जगा दे,
नाम स्मरण बिना जीवन आधा,
हो मेरी प्यारी का नाम श्री राधा,
पटरानी का नाम श्री राधा,

मेरी प्यारी का नाम श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा, श्री राधा श्री राधा,
मेरी प्यारी का नाम श्री राधा,
पटरानी का नाम श्री राधा,

Leave a comment