बांके बिहारी सुध लो हमारी। तुम हो हमारे मैं हूं तुम्हारी।
खेलो ना हमसे आंख मिचौली। तुम हो शातिर मैं हूं भोली। माना कि तुम जीते मैं हारी।बांके बिहारी सुध लो हमारी। तुम हो हमारे मैं हूं तुम्हारी।
चाहे मुझको दास ही रख लो। बस चरणों के पास ही रख लो। देखो मैं चितवन रोज मुरारी। बांके बिहारी सुध लो हमारी। तुम हो हमारे मैं हूं तुम्हारी।
बांके बिहारी सुध लो हमारी। तुम हो हमारे मैं हूं तुम्हारी।बांके बिहारी सुध लो हमारी। तुम हो हमारे मैं हूं तुम्हारी।