Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Sada saaf rakhna tu bande man ka shiwala,सदा साफ़ रखना तू बन्दे, मन का शिवाला,shiv bhajan

सदा साफ़ रखना तू बन्दे, मन का शिवाला,

सदा साफ़ रखना तू बन्दे, मन का शिवाला, ना जाने कब कर दे दया, श्रष्टि रचने वाला, सदा साफ़ रखना तू बन्दें, मन का शिवाला।



या धनवान हो या निर्धन हो, सबपे कृपा बराबर तेरी, या धनवान हो या निर्धन हो, सबपे कृपा बराबर तेरी, सबको कर्मों का फल देता, सोच के देने वाला, सदा साफ़ रखना तू बन्दें, मन का शिवाला

जब माया में भटक के कोई, तन मन धन खो देता है, जब माया में भटक के कोई, तन मन धन खो देता है, जो प्रभु का सुमिरण करता है, वो है किस्मत वाला, सदा साफ़ रखना तू बन्दें, मन का शिवाला ।

जो जाए दरबार में उनके, वो झोली भर देता है, जो जाए दरबार में उनके, वो झोली भर देता है, देने में सबसे आगे है, शिव शंकर मतवाला, सदा साफ़ रखना तू बन्दें, मन का शिवाला।



सदा साफ़ रखना तू बन्दे, मन का शिवाला, ना जाने कब कर दे दया, श्रष्टि रचने वाला, सदा साफ़ रखना तू बन्दें, मन का शिवाला ।

Leave a comment