तर्ज,लेके पहला पहला प्यार
लेके हाथों में खड़ताल हर दम जपते राम राम,
छम छम नाचे जी नाचे देखो वीर हनुमान…..
सीने में जिनके राम समाए, राम बिना इन्हें कुछ ना सुहाए,
इनकी भक्ति है अपार, इनको महिमा अपरम्पार,
छम छम नाचे जी नाचे देखो वीर हनुमान,
हो लेके हाथों में खड़ताल…..
राम सिया के हनुमत प्यारे, माँ अंजनी के हैं राज दुलारे,
हनुमत करते उनके काम जो भी रट ते राम राम,
छम छम नाचे जी नाचे देखो वीर हनुमान,
हो लेके हाथों में खड़ताल…..
हनुमत तुमको नमन है मेरा, सरला का है ये जीवन तेरा,
‘राही’ को है विश्वास हरदम रहता इनके साथ,
छम छम नाचे जी नाचे देखो वीर हनुमान,
हो लेके हाथों में खड़ताल…..
लेके हाथों में खड़ताल हर दम जपते राम राम,
छम छम नाचे जी नाचे देखो वीर हनुमान…..