मेरा तनिक पकड़ लो हाथ
सिडियनं पे चढ़ा ले गिरधारी ।
मेरी आँख बिरज की हारी है। मने दरशन करे दिन रात, सिडियनं पे चढ़ा ले गिरधारी।मेरा तनिक पकड़ लो हाथ
सिडियनं पे चढ़ा ले गिरधारी ।
मेरे कान ब्रिज के हारे है, मने भगवत सुनी दिन रात, सिडियनं पे चढ़ा ले गिरधारी।मेरा तनिक पकड़ लो हाथ
सिडियनं पे चढ़ा ले गिरधारी ।
मेरी जीभ ब्रिज के हारी है, मैंने भजन सुनाए दिन रत,सिडियनं पे चढ़ा ले गिरधारी।मेरा तनिक पकड़ लो हाथ
सिडियनं पे चढ़ा ले गिरधारी ।
मेरे हाथ ब्रिज के हारे है, मेरे हाथ ब्रिज के हारे है। मैंने दान करो दिन रात,
सिडियनं पे चढ़ा ले गिरधारी।मेरा तनिक पकड़ लो हाथ
सिडियनं पे चढ़ा ले गिरधारी ।
मेरे पैर ब्रिज के हारे है, मैंने तीरथ करे दिन रात, सिडियनं पे चढ़ा ले गिरधारी।मेरा तनिक पकड़ लो हाथ
सिडियनं पे चढ़ा ले गिरधारी ।