मेरा देव तू मेरा महादेव भी तू
मेरे काल का महाकाल तू
मेरी ज़िन्दगी का हक़दार भी तू
इस साधू का ऐतबार भी तू।।
डम डम तेरा डमरू बाजे ,
गले में नाग जटा में गगन विराजे।।
मेरा ब्रह्मा तू मेरा विष्णु तू
मेरा शंकर तू मेरा शम्भू तू
मेरा जीत भी तू मेरा हार भी तू
मेरा दिन भी तू मेरी रात भी तू
भोले तू भोले तू भोले तू ।।
डम डम तेरा डमरू बाजे ,
गले में नाग जटा में गगन विराजे।।
मेरा देव तू मेरा महादेव भी तू
मेरे काल का महाकाल तू
मेरी ज़िन्दगी का हक़दार भी तू
इस साधू का ऐतबार भी तू।।