Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Ma tumse juda hoke mar jayenge to roke,मां तुमसे जुदा होके, मर जाएंगे रो रोके,durga bhajan

मां तुमसे जुदा होके, मर जाएंगे रो रोके।

तुम कहती हो मैया,तुम्हे टीका प्यारा है
माँ भवन में आ जाओ,तुम्हे बिंदिया लगा देंगे
मां तुमसे जुदा होके, मर जाएंगे रो रोके।





तुम कहती हो मैया तुम्हे माला प्यारी है
माँ भवन में आ जाओ,तुम्हे हरवा पहना देंगे
मां तुमसे जुदा होके, मर जाएंगे रो रोके।





तुम कहती हो मैया तुम्हे कंगना प्यारी है
माँ भवन में आ जाओ,तुम्हे प्यारी मेहँदी लगा देंगे
मां तुमसे जुदा होके, मर जाएंगे रो रोके।





तुम कहती हो मैया तुम्हे तगड़ी प्यारी है
माँ भवन में आ जाओ,तुम्हे गुच्छा लगा देंगे
मां तुमसे जुदा होके, मर जाएंगे रो रोके।





तुम कहती हो मैया तुम्हे साड़ी प्यारी है
माँ भवन में आ जाओ,तुम्हे चुनार उड़ा देंगे
मां तुमसे जुदा होके, मर जाएंगे रो रोके।





तुम कहती हो मैया तुम्हे भगता प्यारे है
माँ भवन में आ जाओ,तुम्हे भेंट सुना देंगे
मां तुमसे जुदा होके, मर जाएंगे रो रोके।





तुम कहती हो मैया तुम्हे भागता प्यारे है
माँ भवन में आ जाओ,तुम्हे भेंट सुना देंगे
मां तुमसे जुदा होके, मर जाएंगे रो रोके।

Leave a comment