तुम कहती हो मैया,तुम्हे टीका प्यारा है
माँ भवन में आ जाओ,तुम्हे बिंदिया लगा देंगे
मां तुमसे जुदा होके, मर जाएंगे रो रोके।
तुम कहती हो मैया तुम्हे माला प्यारी है
माँ भवन में आ जाओ,तुम्हे हरवा पहना देंगे
मां तुमसे जुदा होके, मर जाएंगे रो रोके।
तुम कहती हो मैया तुम्हे कंगना प्यारी है
माँ भवन में आ जाओ,तुम्हे प्यारी मेहँदी लगा देंगे
मां तुमसे जुदा होके, मर जाएंगे रो रोके।
तुम कहती हो मैया तुम्हे तगड़ी प्यारी है
माँ भवन में आ जाओ,तुम्हे गुच्छा लगा देंगे
मां तुमसे जुदा होके, मर जाएंगे रो रोके।
तुम कहती हो मैया तुम्हे साड़ी प्यारी है
माँ भवन में आ जाओ,तुम्हे चुनार उड़ा देंगे
मां तुमसे जुदा होके, मर जाएंगे रो रोके।
तुम कहती हो मैया तुम्हे भगता प्यारे है
माँ भवन में आ जाओ,तुम्हे भेंट सुना देंगे
मां तुमसे जुदा होके, मर जाएंगे रो रोके।
तुम कहती हो मैया तुम्हे भागता प्यारे है
माँ भवन में आ जाओ,तुम्हे भेंट सुना देंगे
मां तुमसे जुदा होके, मर जाएंगे रो रोके।