Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Chalo re bhakto chalo ekbar,चलो रे भक्तों चलो एक बार,हों आएं हम बाबा के द्वार,shiv bhajan

चलो रे भक्तों चलो एक बार,
हों आएं हम बाबा के द्वार,

चलो रे भक्तों चलो एक बार,
हों आएं हम बाबा के द्वार,
हों आएं हम बाबा के द्वार,
हो आएं हम बाबा के द्वार,
चलो रे भक्तो….



आते जाते शिव भक्त मिलेंगें,
बम बम गाते हर वक्त मिलेंगें,
होंगे हमको उनके दीदार,
हों आएं हम बाबा के द्वार,
चलो रे भक्तों….



बेल बिल्व और भांग धतूरा,
इनसे ही खुश हो जाएगा पूरा,
और संग चढ़ाना जल की धार,
हों आएं हम बाबा के द्वार,
चलो रे भक्तो…..



मृत्युंजय हैं टारें काल अकाल,
हर हर महादेव जय जय महाकाल,
जपो नमः शिवाय मंत्र नित बार,
हों आएं हम बाबा के द्वार,
चलो रे भक्तो…..



कहे “राजीव” सदा चरण पघारूं,
भोले नाथ की आरती उतारूं,
दीजो वर कीजो विनती स्वीकार,
हों आएं हम बाबा के द्वार,
चलो रे भक्तो…..



चलो रे भक्तों चलो एक बार,
हों आएं हम बाबा के द्वार,
हों आएं हम बाबा के द्वार,
हो आएं हम बाबा के द्वार……
चलो रे भक्तो…..

Leave a comment