Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Balaji sharan teri aaya me he ma anjani ke lal,बाला जी शरण तेरी आया मैं,हे माँ अंजनी के लाल,balaji bhajan

बाला जी शरण तेरी आया मैं,हे माँ अंजनी के लाल,






बाला जी शरण तेरी आया मैं,हे माँ अंजनी के लाल, हे माँ अंजनी के लाल,
शरण तेरी आया मैं,
मेरे दुःख संकट दो टाल, मेरे दुःख संकट दो टाल,
शरण तेरी आया मैं,
मेरे दुःख संकट दो टाल, शरण तेरी आया मैं,
हे माँ अंजनी के लाल, शरण तेरी आया मैं,
मेरे दुःख संकट दो टाल, मेरे दुःख संकट दो टाल,
शरण तेरी आया मैं……..



दुनिया की ठोकर खाके मैं, तेरे दर पर आया हूँ,
सच कहता हूँ बालाजी मैं, जग का बड़ा सताया हूँ,
दुनिया की ठोकर खाके मैं, तेरे दर पर आया हूँ,
सच कहता हूँ बालाजी मैं, जग का बड़ा सताया हूँ,
मेरा हाल हुआ बेहाल,
मेरा हाल हुआ बेहाल, शरण तेरी आया मैं,
मेरे दुःख संकट दो टाल, मेरे दुःख संकट दो टाल,
शरण तेरी आया मैं,
मेरे दुःख संकट दो टाल, मेरे दुःख संकट दो टाल,
शरण तेरी आया मैं…..



मुझको तो मेरे बालाजी, बस एक भरोसा तेरा है,
तेरे सिवा हे बालाजी, अब कोई नहीं यहाँ मेरा है,
मुझको तो मेरे बालाजी, बस एक भरोसा तेरा है,
तेरे सिवा हे बालाजी, अब कोई नहीं यहाँ मेरा है,
लो मुझको आप संभाल,
लो मुझको आप संभाल, शरण तेरी आया मैं,
मेरे दुःख संकट दो टाल, मेरे दुःख संकट दो टाल,
शरण तेरी आया मैं,
मेरे दुःख संकट दो टाल, मेरे दुःख संकट दो टाल,
शरण तेरी आया मैं….



भीमसेन पर भी बालाजी इतनी सी कृपा कर दो,
आखिर तेरा बालक हूँ मेरे हाथ सीस पर तुम धर दो,
भीमसेन पर भी बालाजी इतनी सी कृपा कर दो,
आखिर तेरा बालक हूँ मेरे हाथ सीस पर तुम धर दो,
मेरा जीवन हो खुशहाल,
मेरा जीवन हो खुशहाल, शरण तेरी आया मैं,
मेरे दुःख संकट दो टाल, मेरे दुःख संकट दो टाल,
शरण तेरी आया मैं,
मेरे दुःख संकट दो टाल, मेरे दुःख संकट दो टाल,


शरण तेरी आया मैं,
हे माँ अंजनी के लाल, हे माँ अंजनी के लाल,
शरण तेरी आया मैं,
मेरे दुःख संकट दो टाल, मेरे दुःख संकट दो टाल,
शरण तेरी आया मैं,
मेरे दुःख संकट दो टाल, शरण तेरी आया मैं,
हे माँ अंजनी के लाल, शरण तेरी आया मैं,
मेरे दुःख संकट दो टाल, मेरे दुःख संकट दो टाल,
शरण तेरी आया मैं……

Leave a comment