Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Meri akhiya tarsi tere didar ke liye,मेरी अंखियां तरसी तेरे, दीदार के लिए,durga bhajan

मेरी अंखियां तरसी तेरे, दीदार के लिए

मेरी अंखियां तरसी तेरे, दीदार के लिए,
मै बरसो तड़पी मैया तेरे प्यार के लिए……..


मैया मुझको अपना लो,
मुझे संकट में ना डालो,
मुझे अपना दास बना लो,
मुझे अपना दास बना लो,
मैने तोड़ा जग से नाता,
भवपार के लिए,
मै बरसो तड़पी मैया तेरे प्यार के लिए…..



मुझे ऐसी भक्ति देदो,
मुझे ऐसी शक्ति देदो,
मै पड़ी हूं तेरे द्वारे,
भवपार के लिए,
मै बरसो तड़पी मैया तेरे प्यार के लिए,
मेरी अंखियां तरसी तेरे, दीदार के लिए,
मै बरसो तड़पी मैया तेरे प्यार के लिए………



मै मूर्ख और अज्ञानी,
करता आया मनमानी,
मैने सारे दोष भुला दो,
तुमसा ना कोई दानी,
मुझपे ऐसी कृपा करदे,
भवपार हो जाऊ,
मै बरसो तड़पी मैया तेरे प्यार के लिए,
मेरी अंखियां तरसी तेरे, दीदार के लिए,
मै बरसो तड़पी मैया तेरे प्यार के लिए……..

मेरी अंखियां तरसी तेरे, दीदार के लिए,
मै बरसो तड़पी मैया तेरे प्यार के लिए……..

Leave a comment