Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Jay jay jay bajrang bali,जय जय जय बजरंगबली,आप के होते भक्तों कीहर मुश्किल है टली टली,,balaji bhajan

जय जय जय बजरंगबली,
आप के होते भक्तों की
हर मुश्किल है टली टली,,,


जय जय जय बजरंगबली,
आप के होते भक्तों की
हर मुश्किल है टली टली,,,
जय जय जय बजरंगबली,
राम, सिया राम, सिया राम, सिया राम।



राम भक्त कहलाते हो,
पवन में उड़ कर आते हो,
आप के आगे भक्तों की,
खिल जाए हर कली कली,,,
जय जय जय बजरंगबली,
राम, सिया राम, सिया राम, सिया राम।



साँस साँस में तेरा नाम,
हर पल सिमरू जय श्री राम,
जय हनुमान जी कहता हूँ,
जाकर मैं हर गली गली,,,
जय जय जय बजरंगबली,
राम, सिया राम, सिया राम, सिया राम।



तेरे नाम से सुबह चले,
तेरे नाम से शाम ढले,
लक्की चंडीगढ़ वाले की,
कर दी तुमने भली भली,,,
जय जय जय बजरंगबली,
राम, सिया राम, सिया राम, सिया राम।

जय जय जय बजरंगबली,
आप के होते भक्तों की
हर मुश्किल है टली टली,,,
जय जय जय बजरंगबली,
राम, सिया राम, सिया राम, सिया राम।

Leave a comment