आईयो मदन गोपाल मेरे घर तुम आईयो,
आईयो नंद जी के लाल मोहे लेने तुम आईयो…..
सावन मत आइयो भादो मत आइयो,
आईयो कार्तिक मास मोह लेने तुम आईयो,
आईयो मदन गोपाल मेरे घर तुम आईयो,
आईयो नंद जी के लाल मोहे लेने तुम आईयो…..
टीका मत लाईयो नथनी मत लाईयो,
लाईयो बिंदिया लाल मोहे लेने तुम आइयो,
आईंयो मदन गोपाल मेरे घर तुम आईयो,
आईयो नंद जी के लाल मोहे लेने तुम आईयो…..
कंगना मत लाईयो झुमके मत लाईयो,
लाईयो तुलसी माल मोहे लेने तुम आईयो,
आईंयो मदन गोपाल मेरे घर तुम आईयो,
आईयो नंद जी के लाल मोहे लेने तुम आईयो…..
लहंगा मत लाईयो चोली मत लाइयो,
लाईयो चुंदड़ी लाल मोहे लेने तुम आईयो,
आईंयो मदन गोपाल मेरे घर तुम आईयो,
आईयो नंद जी के लाल मोहे लेने तुम आईयो…..
घोड़ा मत लाईयो गाड़ी मत लाइयो,
लाईयो गरुड़ विमान मोहे लेने तुम आईयो,
आईंयो मदन गोपाल मेरे घर तुम आईयो,
आईयो नंद जी के लाल मोहे लेने तुम आईयो…..
एकलो मत आइयो दुकलो मत आइयो,
लाईयो राधा साथ मोहे लेने तुम आइयो,
आईंयो मदन गोपाल मेरे घर तुम आईयो,
आईयो नंद जी के लाल मोहे लेने तुम आईयो…..