Categories
गुरु भजन लिरिक्स guru bhajan lyrics

Satguru ke darshan karlo aaj khali jholi bhar lo,सतगुरू के दर्शन कर लो,आज खाली झोली भर लो,guru bhajan

सतगुरू के दर्शन कर लो,
आजो खाली झोली भर लो…

सतगुरू के दर्शन कर लो,
आज खाली झोली भर लो…



मन मंदिर में मेरे प्रभु के, नाम का फूल खिलेगा,
श्रद्धा भगति जितनी होगी, उतना प्यार मिलेगा,
प्रेम से आओ प्रभु चरणों में अपना मस्तक धरलो,
आज खाली झोली भर लो,
सतगुरू के दर्शन कर लो….



उसकी रहमत से मिलता है सतगुरु दर रूहानी ,
सब कुछ देने वाले एक है आनंदपुर के वाली
सारा जीवन करदो अर्पण, सतगुरू दा दर पर चल लो,
आज खाली झोली भर लो,
सतगुरू के दर्शन कर लो….



जय जयकार करो दाता के बोलो मीठी बोली,
हारावाले दाता सुनते सब संगता दी बोली,
जो भी कभी न सोचा होगा, ऐसा तुम पा वर लो,
आज खाली झोली भर लो,
सतगुरू के दर्शन कर लो….

सतगुरू के दर्शन कर लो,
आज खाली झोली भर लो…

Leave a comment