Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Tune badli meri futi kismat jabse khatu me jane laga hu,तूने बदली मेरी फूटी किस्मत जबसे खाटू में जाने लगा हूं,shyam bhajan

तूने बदली मेरी फूटी किस्मत जबसे खाटू में जाने लगा हूं।

तूने बदली मेरी फूटी किस्मत जबसे खाटू में जाने लगा हूं। पूरी हो गई है सारी हसरत,जबसे खाटू में जाने लगा हूं।

प्रेमियों संग खाटू की मस्ती सर पे चढ़ने लगी होले होले। बावरों जैसे हो गई है हालत,जबसे खाटू में जाने लगा हूं।

तूने बदली मेरी फूटी किस्मत जबसे खाटू में जाने लगा हूं। पूरी हो गई है सारी हसरत,जबसे खाटू में जाने लगा हूं।

जब से देखा तुम्हे खाटू वाले भूल बैठा में सुध बुध अपनी। फीकी लगने लगी जग की दौलत,जबसे खाटू में जाने लगा हूं।

तूने बदली मेरी फूटी किस्मत जबसे खाटू में जाने लगा हूं। पूरी हो गई है सारी हसरत,जबसे खाटू में जाने लगा हूं।

तेरा दर जो मिला मुझको बाबा मैं समझता मेरी खुशनसीबी।तेरे दम से है नरसी सलामत,जबसे खाटू में जाने लगा हूं।

तूने बदली मेरी फूटी किस्मत जबसे खाटू में जाने लगा हूं। पूरी हो गई है सारी हसरत,जबसे खाटू में जाने लगा हूं।

Leave a comment