Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Ekbar ma aa jao fir aake chali Jana,एक बार माँ आ जाओ फिर आके चली जाना,durga bhajan

एक बार माँ आ जाओ फिर आके चली जाना






एक बार माँ आ जाओ फिर आके चली जाना।



एक बार माँ आ जाओ फिर आके चली जाना,
मुझे दरस दिखा जाओ दिखला के चली जाना….



तुझको मेरे गीतों का संगीत बुलाए माँ,
कुछ मेरी भी सुन जाओ कुछ अपनी सुना जाना,
एक बार माँ आ जाओ,फिर आके चली जाना,
मुझे दरस दिखा जाओ दिखला के चली जाना।



क्या मेरी तड़प का माँ एहसास नहीं तुमको,
किस बात पे रूठी हो इतना तो बता जाना,
एक बार माँ,फिर आके चली जाना,
मुझे दरस दिखा जाओ दिखला के चली जाना।



अँखियाँ मेरी रोती हैं अब धीर बंधा जाओ,
मँझधार में हैं नैया हो इसे पार लगा जाओ ,
एक बार माँ,फिर आके चली जाना,
मुझे दरस दिखा जाओ दिखला के चली जाना।



तेरे द्वारा आए हैं ख़ाली नहीं जाऊँगी ,
ख़ाली है मेरी झोली इसे भर के चली जाना ,
एक बार माँ,फिर आके चली जाना,
मुझे दरस दिखा जाओ दिखला के चली जाना।

Leave a comment