Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Kalyug me baj Gaya danka khatu ke baba shyam ka,कलयुग में बज गया डंका,खाटू के बाबा श्याम का,shyam bhajan

कलयुग में बज गया डंका,
खाटू के बाबा श्याम का,

हारे का सहारा..बाबा श्याम हमारा…..

कलयुग में बज गया डंका,
खाटू के बाबा श्याम का,
है देश विदेश में चर्चा,
हारे के सहारे श्याम का….

जय हो खाटू नरेश की…



जो भी इस दर पे आया, बना वो दीवाना है,
एक दो की बात नहीं, पागल जमाना है….
इक बार नज़ारा देखा,
जिसने भी खाटू धाम का…..

जय हो शीश के दानी की….



रूतबा निराला इसका, रूप भी कमाल है,
ग़जब शिंगार देखो, करता निहाल है,
सरकार कमाल है बा-कमाल है,
जलवा बाबा श्याम का….

जय हो मोर पँख वाले की…



अपने भक्तों के सदा, साथ साथ रहता है,
राज अनमोल हाथ, जोड़ जोड़ कहता है,
दर्श किया ना जिसने उसका,
जीवन है किस काम का….

कलयुग में बज गया डंका,
खाटू के बाबा श्याम का,
है देश विदेश में चर्चा,
हारे के सहारे श्याम का….

Leave a comment