Categories
Ganesh bhajan lyrics गणेश भजन लिरिक्स

Aao gajanan ji hum tumhe manate hai,आओ गजानन जी हम तुम्हे मनाते हैं,ganesh ji bhajan

आओ गजानन जी हम तुम्हे मनाते हैं…..

आओ गजानन जी हम तुम्हे मनाते हैं…..



सोने का लोटा है गंगाजल पानी है,
आओ गजानन जी हम चरण धूलाते हैं,
आओ गजानन जी हम तुम्हे मनाते हैं…..



चंदन चौकी है बिछौना मलमल का है,
आओ गजानन जी सिंहासन सजाते हैं,
आओ गजानन जी हम तुम्हे मनाते हैं…..



हाथ कटोरी है केसर रोली है,
आओ गजानन जी हम तिलक लगाते हैं,
आओ गजानन जी हम तुम्हे मनाते हैं…..



हाथ सांवरिया है दूब घास माला है,
आओ गजानन जी हम हार पहनाते हैं,
आओ गजानन जी हम तुम्हे मनाते हैं…..



हाथ जनेऊ है पटका धोती है,
आओ गजानन जी हम तुम्हें पहनाते हैं,
आओ गजानन जी हम तुम्हे मनाते हैं…..



हाथ में मेवा है मोतीचूर लड्डू है,
आओ गजानन जी हम भोग लगाते हैं,
आओ गजानन जी हम तुम्हे मनाते हैं…..

Leave a comment