Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Mere man ki pyas bujha de he anjani ke lalna,मेरे मन की प्यास बुझा दे हे अंजनी के ललना,balaji bhajan

मेरे मन की प्यास बुझा दे हे अंजनी के ललना।

तर्ज, आन मिलो सजना

मेरे मन की प्यास बुझा दे हे अंजनी के ललना। चाहूं मैं तुमसे मिलना बालाजी, चाहूं मैं तुमसे मिलना बालाजी

सबसे हटके है तेरी कहानियां। कर दे मुझ पर भी तू मेहरबानियां। पल पल बाबा में तुझको पुकारू।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 कर दे दूर तू मेरी परेशानियां। रामदुलारे मुझ पर भी तू अपनी कृपा करना।चाहूं मैं तुमसे मिलना बालाजी, चाहूं मैं तुमसे मिलना बालाजी।

तेरा सारी दुनिया में बाबा जोर है। करता दुखियों पर तू बाबा गौहै। तेरे करतब है बाबा निराले। हर युग में रहा तेरा शोर है।🌺🌺🌺🌺🌺🌺 संकट हारी बालाजी दुख मेरे भी तू हर ना। चाहूं मैं तुमसे मिलना बालाजी, चाहूं मैं तुमसे मिलना बालाजी।

तेरी चर्चा है सारे जहान में। मुझको भी तुम खुशियों का दान दे। तेरे दर पर है अर्जी लगाई। तेरे चरणों की सौगंध है खाई। 🌺🌺🌺🌺🌺मेरे भी सर पर तू बाबा हाथ दया का धरना। चाहूं मैं तुमसे मिलना बालाजी, चाहूं मैं तुमसे मिलना बालाजी।

मेरे मन की प्यास बुझा दे हे अंजनी के ललना। चाहूं मैं तुमसे मिलना बालाजी, चाहूं मैं तुमसे मिलना बालाजी।

Leave a comment