सज धज के बैठा सांवरा,
दौड़ा चला वो आएगा, दिल से पुकार लो,
सेल्फी उतार लो, सज धज के बैठा साँवरा, सेल्फी उतार लो॥
जिसने भी श्याम प्यारे को, दिल में बसा लिया, उसने अपने जीवन में, सब कुछ ही पा लिया, सेल्फी तो एक बहाना है, जीवन सुधार लो, सज धज के बैठा साँवा, सेल्फी उतार लो॥
जब जब भी मेरे श्याम को, जिसने पुकारा है, दौड़ा है आया सांवरा, “देता सहारा है, दो फूल देके श्रद्धा से, बिगड़ी संवार लो, सज धज के बैठा साँवरा, सेल्फी उतार लो॥
मीरा ने श्याम प्यारे को, गिरधर बनाया है, कान्हा ने आके ज़हर को, अमृत बनाया था, बावा कहे ये वेद से, चरणों का प्यार लो, सज धज के बैठा साँवरा, सेल्फी उतार लो॥
सज धज के बैठा सांवरा, सेल्फी उतार लो, दौड़ा चला वो आएगा, दिल से पुकार लो, सज धज के बैठा साँवा, सेल्फी उतार लो॥