Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Tune sar par rakh diya hath maat me kya mangu,तुने सर पर रख दिया हाथ मात मैं क्या मांगू,durga bhajan

तुने सर पर रख दिया हाथ मात मैं क्या मांगू

तुने सर पर रख दिया हाथ मात मैं क्या मांगू,
क्या मांगू मैं क्या मांगू,
तुने सर पर रख दिया हाथ मात मैं क्या मांगू…..



एक झलक मां मुझे देख लो,
मेरा हो जाए बेड़ा पार मात मैं क्या मांगू,
तुने सर पर रख दिया हाथ मात मैं क्या मांगू…..



बीच भंवर में पड़ी है नैया,
तुम बन जाओ खेवनहार मात मैं क्या मांगू,
तुने सर पर रख दिया हाथ मात मैं क्या मांगू….

.

दूर-दूर से आए यात्री,
इन्हें दर्शन दो एक बार मात मैं क्या मांगू,
तुने सर पर रख दिया हाथ मात मैं क्या मांगू…..



तुमसे मां बस यही प्रार्थना,
जीवन कर दो साकार मात मैं क्या मांगू,
तुने सर पर रख दिया हाथ मात मैं क्या मांगू…..

तुने सर पर रख दिया हाथ मात मैं क्या मांगू,
क्या मांगू मैं क्या मांगू,
तुने सर पर रख दिया हाथ मात मैं क्या मांगू

Leave a comment