Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Murli baja ke mohna kyo kar liya kinara,मुरली बजा के मोहना क्यों कर लिया किनारा,krishna bhajan

मुरली बजा के मोहना क्यों कर लिया किनारा,

मुरली बजा के मोहना क्यों कर लिया किनारा,
अपनों से हाय कैसा व्यवहार है तुम्हारा,
मुरली बजा के मोहना…..



ढूंढा गली गली में ढूंढा डगर डगर में,
मन में यही लगन है दर्शन मिले दोबारा,
मुरली बजा के मोहना क्यों कर लिया किनारा,
अपनों से हाय कैसा व्यवहार है तुम्हारा,



मधुबन तुम ही बता दो मोहन कहां गया है,
कैसे झुलस गया है कोमल बदन तुम्हारा,
मुरली बजा के मोहना क्यों कर लिया किनारा,
अपनों से हाय कैसा व्यवहार है तुम्हारा,



यमुना तुम ही बता दो छलिया कहां गया है,
तू भी छली गई है कहती है नील धारा,
मुरली बजा के मोहना क्यों कर लिया किनारा,
अपनों से हाय कैसा व्यवहार है तुम्हारा,



तड़पे है तेरी गैया रोता है ब्रज यह सारा,
अपना बना के हमको क्यों कर गए किनारा,
मुरली बजा के मोहना क्यों कर लिया किनारा,
अपनों से हाय कैसा व्यवहार है तुम्हारा,

Leave a comment