Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Kripa ki na hoti jo aadat tumhari,कृपा की ना होती जो आदत तुम्हारी,तो सुनी ही रहती अदालत तुम्हारी,shiv bhajan

कृपा की ना होती जो आदत तुम्हारी,
तो सुनी ही रहती अदालत तुम्हारी,

कृपा की ना होती जो आदत तुम्हारी,
तो सुनी ही रहती अदालत तुम्हारी,
गरीबों के दिल में जगह तुम ना पाते,
तो किस दिल में होती इबादत तुम्हारी,
बस इतनी कृपा करना मेरा वक्त सुधर,
उज्जैन में पहुंचे तो महाकाल नजर आए…….



करता तुम ही हो बाबा भरता तो नहीं हो बाबा,
भिकारी हूं चौखट का और तुम हो मेरे दाता,
मेरी दुआओं में इतना तो असर आए,
किशन की दुआओं में इतना तो असर,
मैं दुख में जो रहूं तो बाबा को खबर जाए,
उज्जैन में पहुंच हूं तो महाकाल नजर आए…….



दर्शन को तेरे बाबा लंबे लगी कतारें,
हर एक नजर बाबा राहत तेरी निहारे,
देखु जिधर जिधर भी सब तेरे ही गुण गाए,
ऐसे कर्म करूं मैं बाबा को पसंद आए,
उज्जैन में पहुंचे तो महाकाल नजर आए……..



हर लेते सबकी चिंता मेरे चिंतामन गणेशा,
हरसिद्धि मां पूरी करें भक्तों के मन की मंशा,
काल भैरव बाबा की कृपा बड़ी बरसाए,
मिल जाए प्यार सब का चमत्कार यह हो जाए,
उज्जैन में पहुंचे तो महाकाल नजर आए……

कृपा की ना होती जो आदत तुम्हारी,
तो सुनी ही रहती अदालत तुम्हारी,
गरीबों के दिल में जगह तुम ना पाते,
तो किस दिल में होती इबादत तुम्हारी,
बस इतनी कृपा करना मेरा वक्त सुधर,
उज्जैन में पहुंचे तो महाकाल नजर आए

Leave a comment