Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

He meri maiya teri ho rahi jay jaykar bhawan me daudi aayiyo,हे मेरी मैया तेरी हो रही जय जयकार, भवन में दौड़ी आईयो री,durga bhajan

हे मेरी मैया तेरी हो रही जय जयकार, भवन में दौड़ी आईयो री…..

हे मेरी मैया तेरी हो रही जय जयकार, भवन में दौड़ी आईयो री…..



तेरे ही भवन में घंटा बाजे, पहुंची गूंज गगन में साजे,
देख तेरा दरबार री मैया, उठे हिलोर बदन मे री मैया,
हे मेरी मैया तू करके हार सिंगार भवन में दौड़ी आईयो री,
हे मेरी मैया तेरी हो रही जय जयकार…..



शेरावाली, पहाड़ोवाली, ज्योतावाली मैया आजा,
तेरे दरस की आस लगी है, सबको आके दरस दिखा जा,
हे मेरी मैया तू होकर शेर सवार भवन में दौड़ी आइयो री,
हे मेरी मैया तेरी हो रही जय जयकार…..



तू ही शीतला तू ही दुर्गा काली मैया,
धूप दीप प्रसाद नारियल तेरी सजाई थाली मैया,
हे मेरी मैया तेरी पायल की झंकार भवन में दौड़ी आइयो री,
हे मेरी मैया तेरी हो रही जय जयकार…..



सबको दरस दिखा जा मैया, तेरे दर्शन की प्यास लगी है,
हे मेरी मैया तेरे भगत करें गुणगान भवन में दौड़ी आईयो री,
हे मेरी मैया तेरी हो रही जय जयकार…..

Leave a comment