Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Baja de damru fir baja de dhamka utha de,भजा दे डमरू फिर भजा दे,ओ भोले धमका उठा दे,shiv bhajan

भजा दे डमरू फिर भजा दे,
ओ भोले धमका उठा दे,

भजा दे डमरू फिर भजा दे,
ओ भोले धमका उठा दे,
पिके थोड़ी भंग तू आजा मेरे संग तू ठुमका लगा जरा,
भजा दे डमरू फिर भजा दे……..



डमरू की डम डम कहती है बम बम सुरीली है धुन,
सातो स्वर है इस में समाये झूमो संग संग,
मसाल दी जादू सा जला गई,
सब सरगमे इसी में समा गी
सारा संगीत है प्रेम और प्रीत है भगती का रस भरा,
भजा दे डमरू फिर भजा दे……



ब्रह्मा जी आये विष्णु जी आये थिरकन लगे।
गनपत के संग में नंदी दीवाने ठुमकने लगे
ये पर्वत सारा झुमने लगा
खुश हो के चरण चूमने लगा,
नाचे ये नजारे झूमे चाँद तारे खुश है गगन धरा,
भजा दे डमरू फिर भजा दे……



देवो के देवा शंकर महादेवा निराले बड़े ,
भगतो के संकट हरने हर पल रहते खड़े,
बिसरियां क्या है जग से वास्ता,
जो पकड़ा मैंने भगती रास्ता,
भोले जिनके साथ हो दिन हो या रात हो उनसे वो ना डरा,
भजा दे डमरू फिर भजा दे………

भजा दे डमरू फिर भजा दे,
ओ भोले धमका उठा दे,
पिके थोड़ी भंग तू आजा मेरे संग तू ठुमका लगा जरा,
भजा दे डमरू फिर भजा दे……..

Leave a comment