Categories
राम भजन लिरिक्स

Sharan me le lo he shree ram,शरण में ले लो हे श्री राम,ram bhajan

शरण में ले लो हे श्री राम,

शरण में ले लो हे श्री राम,
बन जायेगे बिगड़े काम,
शरण में ले लो हे श्री राम…..



दुनिया में दुःख सहते सहते हम तो सभी घबराए है,
इसी लिए भगवान् तो तेरे हम सब द्वारे आये है,
तुम्हे पुकारे लेकर नाम,
शरण में ले लो हे श्री राम…….



भव सागर की कठिन लहरियां डूब रही भगतो की नैया,
आकर के अब पार लगाओ तुम तो हो प्रभु चतुर खवैया,
हमे वसा लो अपने धाम,
शरण में ले लो हे श्री राम……



जब कोई ना बने सहारा तब तूम साथ निभाते हो,
अपने भगतो की पीड़ा को प्रभु जी देव ना पाते हो,
दिखलाते झांकी अभिराम,
शरण में ले लो हे श्री राम……

शरण में ले लो हे श्री राम,
बन जायेगे बिगड़े काम,
शरण में ले लो हे श्री राम।

Leave a comment