Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Sawre rakh le mujhe sawre,सांवरे रखले मुझे सांवरे,shyam bhajan

सांवरे रखले मुझे सांवरे,

बाबा तेरा मेरा रिश्ता पुराना है,
कैसे मुझको छोड़ा,
तुमसे ये दीवाना है,
सांवरे रखले मुझे सांवरे,
सांवरे रखले मुझे सांवरे…..



है जबसे जनम लिया,
तुझको अपनाया है,
तुझसे मिलने खातिर,
पल पल यह बिताया है
आएगा तू इक दिन,
मेरे दिल ने माना है,
नहीं हमसे से रूठना,
कह रहा दीवाना है,
सांवरे रखले मुझे सांवरे,
सांवरे रखले मुझे सांवरे…..



माना मैं पापी हूँ,
माना मैं अधर्मी हूँ,
तेरी माया का बाबा,
मैं भी एक कर्मी हूँ,
जो भेजा कलयुग में,
वो साथ निभाना है,
नहीं हमसे से रूठना,
कह रहा दीवाना है,
सांवरे रखले मुझे सांवरे,
सांवरे रखले मुझे सांवरे…..



तूने छोड़ा जो बाबा,
मैं जी नहीं पाउँगा,
तेरा नाम ले ले कर,
कुछ तो कर जाऊंगा,
जो भूल हुई मुझसे,
तो माफ़ भी करना है,
नहीं हमसे से रूठना,
कह रहा दीवाना है,
सांवरे रखले मुझे सांवरे,
सांवरे रखले मुझे सांवरे……



करता हूँ एक वादा,
तुझ को ना भुलाऊँगा,
ये जीवन पूरा मैं,
सेवा में बिताऊंगा,
रहना तू संग मेरे,
मुझे साथ निभाना है,
नहीं हमसे से रूठना,
कह रहा दीवाना है,
सांवरे रखले मुझे सांवरे,
सांवरे रखले मुझे सांवरे……

बाबा तेरा मेरा रिश्ता पुराना है,
कैसे मुझको छोड़ा,
तुमसे ये दीवाना है,
सांवरे रखले मुझे सांवरे,
सांवरे रखले मुझे सांवरे…..

Leave a comment