Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Mujhe mere shyam mohobbat de do,मुझे मरे श्याम मोहब्बत दे दो,shyam bhajan

मुझे मरे श्याम मोहब्बत दे दो,

मुझे मरे श्याम मोहब्बत दे दो,
जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो,
तेरा होकर तेरा ही कहलाऊँ,
हर जनम में तेरी सेवा की इजाज़त दे दो…..



तेरी कृपा ना रूठे कभी, साथ तेरा ना छूटे कभी,
रिश्ता ये बाबा ना टूटे कभी,
सांस बिन जी भी लूँ, तेरे बिन ना जियूं,
भूले से भी ना भुलाना,
मुझे तेरे प्यार की दौलत दे दो,
जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो…..



चाहे कहीं भी करूँ मैं बसर,
मुझ पे रहे बाबा तेरी नज़र,
रखना प्रभु यूँ ही मेरी खबर,
कोई भी हो पहर, सांझ या दोपहर,
गाऊं मैं तेरा ही तराना,
मेरे दिल को ऐसी आदत दे दो,
जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो…..



जब तक ये मेरा जीवन रहे,
नज़रों में तेरा दर्शन रहे,
लबपे तेरा ही सुमिरन रहे,
जब तलक सांस हो तू मेरे पास हो,
और कोई ना आस है,
सोनू को बस ये ही राहत दे दो,
जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो….

मुझे मरे श्याम मोहब्बत दे दो,
जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो,
तेरा होकर तेरा ही कहलाऊँ,
हर जनम में तेरी सेवा की इजाज़त दे दो…..

Leave a comment