Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Hum deewane mahadev ke hum deewane,हम दीवाने, महादेव के, हम दीवाने,shiv bhajan

हम दीवाने, महादेव के, हम दीवाने



हम दीवाने, महादेव के, हम दीवाने
ओ तेरी, माया ना जाने,,, बाबा,,,,
हम हैं, तेरे दीवाने रे बाबा,
तेरे दीवाने रे भोले, तेरे दीवाने,,,
हम दीवाने, महादेव के, हम दीवाने



जो गंगा को सर से, है बहाते, उसके दीवाने
जो, नाग को है गले सजाते, उसके दीवाने l
जो, मस्ती में डमरू, है बजाते, उसके दीवाने
जो, तांडव भयंकर, है मचाते, उसके दीवाने,
ओ तेरी, माया ना जाने,,, बाबा,,,
हम हैं, तेरे दीवाने रे बाबा,
तेरे दीवाने रे भोले, तेरे दीवाने,,,
हम दीवाने, महादेव के, हम दीवाने।



नमामी शमीशान निर्वाण रूपं।
विभुं व्यापकं ब्रह्मवेद स्वरूपम्॥

निजं निर्गुणं निर्विकल्पं निरीहं।
चिदाकाश माकाश वासं भजेऽहम्॥

निराकारम ओमकार मूलं तुरीयं।
गिराज्ञान गोतीत मीशं गिरीशम्।

करालं महाकाल कालं कृपालं।
गुणागार संसार पारं नतोऽहम्॥



जो राख को तन पर, है रमाते, उसके दीवाने,
जो, विष को भी है, पी जाते हम, उसके दीवाने,
जो कैलाश के, राजा कहलाते, उसके दीवाने,
जो शमशानों में, डेरा लगाते, उसके दीवाने,
ओ तेरी, माया ना जाने,,, बाबा,
हम हैं, तेरे दीवाने रे बाबा,
तेरे दीवाने रे भोले, तेरे दीवाने,,,
हम दीवाने, महादेव के, हम दीवाने।



जो बेल पत्र से, खुश हो जाते, उसके दीवाने,
जो, दीन दुखियों के, दुःख को मिटाते, उसके दीवाने,
जो मन चाहा वर, दे है जाते, उसके दीवाने,
जो औघड़ दानी, है कहलाते, उसके दीवाने,
ओ तेरी, माया ना जाने,,, बाबा,
हम हैं, तेरे दीवाने रे बाबा,
तेरे दीवाने रे भोले, तेरे दीवाने,,,
हम दीवाने, महादेव के, हम दीवाने।

Leave a comment