बाला जी मेरा मतवाला,
बिगड़े बनाये सब काम,
बाला जी मेरा मतवाला…..
राम नाम की लेकर माला,
धुन में मगन है अंजनी लाला,
करते राम का नाम बाला जी मेरा मतवाला,
बिगड़े बनाये सब काम,
बाला जी मेरा मतवाला…..
लाल लाल अंग चोला साजे
काँधे पर है गधा विराजे,
मेहंदीपुर सालासर धाम बाला जी मेरा मतवाला,
बिगड़े बनाये सब काम,
बाला जी मेरा मतवाला…..
ऊँची लाल ध्वजा लहराये,
सारा जग तेरा गुण गाये
ज्योति जले आठो याम बाला जी मेरा मतवाला,
बिगड़े बनाये सब काम,
बाला जी मेरा मतवाला…..
अरे दूर दूर से दुखियां आये,
बजरंग सब के कष्ट मिटाए,
कहे रूपम वीरान बाला जी मेरा मतवाला,
बिगड़े बनाये सब काम,
बाला जी मेरा मतवाला…..
बाला जी मेरा मतवाला,
बिगड़े बनाये सब काम,
बाला जी मेरा मतवाला