Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Lakho tar gaye lakho ne tar Jana maiyaji tera naam japke,लाखों तर गए, लाखों ने तर जाना,मईया जी तेरा नाम जपके,durga bhajan

लाखों तर गए, लाखों ने तर जाना।
मईया जी तेरा नाम जपके।

लाखों तर गए, लाखों ने तर जाना।
मईया जी तेरा नाम जपके।


मन मंदिर में, तुझको बिठाना,
मईया जी तेरा नाम जपके।


लाखों तर गए, लाखों ने तर जाना,
मईया जी तेरा नाम जपके।
लाखों तर गए माँ, तेरा नाम जपके,



भक्ति की दात, मुझे मिलती रहे,
माला तेरे नाम वाली, फिरती रहे।
चरणों में मुझको, लगा के रखना,
ममता की गोद में, बिठा के रखना।
तेरे आसरे है जीवन बिताना,
मईया जी तेरा नाम जपके,
लाखों तर गए,
लाखों तर गए माँ, तेरा नाम जपके,



जिसके भी सर पे है, तेरा हाथ माँ,
सुख चैन उसके है, साथ साथ माँ।
पापिओं के पाप, कर दो माफ़ माँ,
जिंदगी का चोला, हो जाए साफ़ माँ।
गुनाहगारों ने , गुनाह बख्शाना।
मईया जी तेरा, नाम जपके।
लाखों तर गए,
तेरा नाम जपके, तेरा नाम जपके



धूल है नसीबों वाली, तेरे द्वार की,
गर्दिशों की धुल को है, जो उतारती।
करेगा जो जाप तेरा, सच्चे मन से,
दुःख उड़ जाएंगे, कपूर बनके।
फ़ानी खुशियों का वरदान पाना,
मईया जी तेरा नाम जपके,
लाखों तर गए,
लाखों तर गए माँ, तेरा नाम जपके

लाखों तर गए, लाखों ने तर जाना।
मईया जी तेरा नाम जपके।

Leave a comment