तर्ज,दिल चोरी सद्दा हो गया
फागुन का मेला आ गया सब झूमो नाचो रे। घर घर में आनंद छा गया सब झूमो नाचो रे।
मौका है बड़ा कमाल, मिलके सारे करे धमाल, रह ना जाए कुछ भी ना कसर। किस्मत से शुभ दिन आ गया सब झूमो नाचो रे।फागुन का मेला आ गया सब झूमो नाचो रे
दरबार सजा है न्यारा सिंगार सजा है प्यारा। सिंहासन पर सज धज के बैठा है श्याम हमारा। सूरत पे वारी वारी जाएं हम सब बलिहारी।🌺🌺 मैं खाटू नगरी आ गया सब झूमो नाचो रे। फागुन का मेला आ गया सब झूमो नाचो रे
कहते हैं श्याम के दर पर हर बिगड़ी बात है बनती। पापी से भी पापी की सोई किस्मत है जगती। दुनिया यह जिसको हराये। उसको मेरा श्याम जीताये। 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺बाबा का दीवाना हो गया सब झूमो नाचो रे। फागुन का मेला आ गया सब झूमो नाचो रे
मुश्किल से मौका आया तुम भक्तों चूक न जाना।चूक ना जाना मौका यार संग में ले लो सब परिवार,
फागुन मेला आ गया देखो फागुन मेला आ गया,
फागुन मेला आ गया जी देखो फागुन मेला आ गया,
आ गया …….आ गया सांवरे का सतरंगी मेला आ गया,
श्याम सुनले मेरी एक प्यार से पुकार,
आ गया …………
फागुन की ग्यारस पे भक्तों ये मेला फिर से आता है,
जो खाटू नगरी जाता है वो श्याम की सेवा पाता है,
लुटा रहा है हाथ पसार बैठा खाटू का सरदार,
फागुन मेला आ गया देखो फागुन मेला आ गया,
फागुन मेला आ गया जी देखो फागुन मेला आ गया,
आ गया …….आ गया सांवरे का सतरंगी मेला आ गया
श्याम सुनले मेरी एक प्यार से पुकार,
आ गया …………
रींगस से खाटू तक देखो लगता मेला ही मेला है,
मेरा बाबा सबके साथ चले सत्य नहीं कोई अकेला है,
भारती करती क्यों तू विचार लेले ध्वजा हो जा तैयार,
फागुन मेला आ गया देखो फागुन मेला आ गया,
फागुन मेला आ गया जी देखो फागुन मेला आ गया,