Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Tumhe yaad karte karte gujre umariya sari,तुम्हे याद करते करते, गुजरे उमरिया सारी,krishna bhajan

तुम्हे याद करते करते, गुजरे उमरिया सारी,



तर्ज – बन जाऊं तेरी प्यारी

तुम्हे याद करते करते, गुजरे उमरिया सारी, यही नाम हो जुबां पर, मोहन मदन मुरारी, तुम्हें याद करते करते, गुजरे उमरिया सारी।।



स्वांसो का क्या भरोसा, आए आए या ना आए, ऐतबार नहीं दिल का, कब ये भी फिसल जाए, जल्दी ही आ सम्भालो, दुविधा में जान हमारी, तुम्हें याद करते करते, गुजरे उमरिया सारी।।

कैसा तू है रे दिलबर, दिल की लगी ना जाने, राधा से दिल लगाया, भूले क्यों वो ज़माने, दिवानो जैसी हालत, क्या ना हुई तुम्हारी, तुम्हें याद करते करते, गुजरे उमरिया सारी।।

अहसास सब किया जब, फिर तो ना यूँ सताओ, हमको भी चार लम्हे, वो प्रेम के दिखाओ, नैना तरस रहे है, कर दो कृपा बिहारी, तुम्हें याद करते करते, गुजरे उमरिया सारी।।



नैनो की बुरी आदत, तुमसे नहीं छुपाते, ये बरसने लगेंगे, फिर थोड़े दूर जा के, रोको ना इनको रोको, बेबस शरण तिहारी,तुम्हें याद करते करते, गुजरे उमरिया सारी

तुम्हे याद करते करते, गुजरे उमरिया सारी, यही नाम हो जुबां पर, मोहन मदन मुरारी, तुम्हें याद करते करते, गुजरे उमरिया सारी।।

Leave a comment