Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Mahakal ki gulami mere kaam aa rahi hai,महाकाल की गुलामी, मेरे काम आ रही है,shiv bhajan

महाकाल की गुलामी, मेरे काम आ रही है।

उनकी ही कृपा से एकदम, मस्त जिंदगी है, और गुजरा हूँ जिधर से मुझे, इज्जत ही मिली है, महाकाल की गुलामी, मेरे काम आ रही है।



भोले की भक्ति का, एक ही है कायदा, इसमें तो मिले बस, फायदा ही फायदा, मैंने भी तो की है भक्ति, तेरे नाम की, बिगड़ी बना दी तूने, मेरे नाम की,महाँकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है।

महाकाल मेरे महाकाल मेरे, महाकाल मेरे महाकाल, मेरा मतलब है अलग, मेरी मंजिल है अलग, मै हूँ तेरा ही दीवाना, दीवाना दीवाना, मुझे छेड़े ना जमाना, मैं हूँ भोले का दीवाना, महाकाल मेरे महाकाल मेरे, महाकाल मेरे महाकाल।।



मेरे फूलों की दुकान, मेरा बन गया मकान, तेरी ही कृपा मुझे, मिला ये मुकाम, मेरे उज्जैन के महाकाल, मेरे उज्जैन के महाकाल।।

भोले कि सवारी आई, शिवजी की सवारी, आई उज्जैन नगरीया, शिवजी की सवारी ।।
सारे मिल नाचो गाओ धूम मचाओ, हर हर महादेव नारा लगाओ,



देखो सोने कि मुरतिया, शिवजी की सवारी, देखो मोहनी मुरतिया, शिवजी की सवारी, भोले कि सवारी आई, शिवजी की सवारी, आई उज्जैन नगरीया, शिवजी की सवारी।।



उनकी ही कृपा से एकदम, मस्त जिंदगी है, और गुजरा हूँ जिधर से मुझे, इज्जत ही मिली है. महाकाल की गुलामी, मेरे काम आ रही है।

Leave a comment