जय माधव मदन मुरारी, जय केशव कलिमल हारी।।
तेरी कृपा से जीवन मेरा, तेरी कृपा से जीवन मेरा, दुःख सुख हो साथ हो तेरा, दुःख सुख हो साथ हो तेरा, बस इतनी सी अरज हमारी,
जय माधव मदन मुरारीं, जय केशव कलिमल हारी।।
बिन पतवार के नाव चली है, बिन पतवार के नाव चली है, नैया डगमग डोल रही है, नैया डगमग डोल रही है, अब पार लगा दो बिहारी,
जय माधव मदन मुरारीं, जय केशव कलिमल हारी ।।