गोविंद कहूं गोपाला तोहै कहूं नंद को लाला,
तेरे कितने नाम कन्हैया तुझे कहते मुरली वाला…..
मीरा ने तुम्हें पुकारा, प्रभु आकर बनो सहारा,
तुने पल की देर करी ना तूने आकर अमृत बनाया,
गोविंद कहूं गोपाला…..
गोविंद कहूं गोपाला तोहै कहूं नंद को लाला,
तेरे कितने नाम कन्हैया तुझे कहते मुरली वाला…..
द्रुपद ने तुम्हें पुकारा, प्रभु आकर बनो सहारा,
तूने पल की देर करी ना आकर के चीर बढ़ाया,
गोविंद कहूं गोपाला…..
गोविंद कहूं गोपाला तोहै कहूं नंद को लाला,
तेरे कितने नाम कन्हैया तुझे कहते मुरली वाला…..
हरिश्चंद्र ने तुम्हें पुकारा, प्रभु आकर बनो सहारा,
तूने पल की देर करी ना आ करके घड़ा उठाया,
गोविंद कहूं गोपाला…..
गोविंद कहूं गोपाला तोहै कहूं नंद को लाला,
तेरे कितने नाम कन्हैया तुझे कहते मुरली वाला…..
नरसी ने तुम्हें पुकारा, प्रभु आकर बनो सहारा,
तूने पल की देर करी ना आकर के भात भराया,
गोविंद कहूं गोपाला…..
गोविंद कहूं गोपाला तोहै कहूं नंद को लाला,
तेरे कितने नाम कन्हैया तुझे कहते मुरली वाला…..
संगत ने तुम्हें पुकारा, प्रभु आकर बनो सहारा,
तूने पल की देर करी ना आकर के दरस दिखाया,
गोविंद कहूं गोपाला…..
गोविंद कहूं गोपाला तोहै कहूं नंद को लाला,
तेरे कितने नाम कन्हैया तुझे कहते मुरली वाला…..