Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Mere bajrang bali na tumsa koi bali,मेरे बजरंगबली ना तुमसा कोई बली,balaji bhajan

मेरे बजरंगबली ना तुमसा कोई बली

मेरे बजरंगबली ना तुमसा कोई बली। करना पूरण काज, तुम ही सरकार मेरे। हम आए द्वार तेरे, रखो हमारी लाज, मेरे बजरंगबली।

राम नाम की धुन लगाकर राम रतन धन पाया। तेरी महिमा तू ही जाने तीनो लोक समाया। नाम तेरा जो लेकर चलता वही करता राज।

मेरे बजरंगबली ना तुमसा कोई बली। करना पूरण काज, तुम ही सरकार मेरे। हम आए द्वार तेरे, रखो हमारी लाज, मेरे बजरंगबली।

भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब गरजे। रामबाण जब हनुमान का दुष्ट दलन पर बरसे। भक्त जनों के तुम ही सहारे, तुम ही भक्तों की आस।

मेरे बजरंगबली ना तुमसा कोई बली। करना पूरण काज, तुम ही सरकार मेरे। हम आए द्वार तेरे, रखो हमारी लाज, मेरे बजरंगबली।

हाथ जोड़कर आए हनुमत हम तो तुम्हारे द्वारे। दास बना लो हमें भी हनुमत तुम्हरे पांव पखारे। निर्बल के तुम भाग्य विधाता तुम ही कल तुम आज।

मेरे बजरंगबली ना तुमसा कोई बली। करना पूरण काज, तुम ही सरकार मेरे। हम आए द्वार तेरे, रखो हमारी लाज, मेरे बजरंगबली।

Leave a comment