ठुमुक ठुमुक चली आओ महारानी
लक्ष्मी महारानी ओ लक्ष्मी महारानी।ठुमुक ठुमुक चली आओ महारानी।
हां मैने तेरे लिए चौक पुराया है
प्रेम से आसन लगाओ महारानी।ठुमुक ठुमुक चली आओ महारानी।
हां मैने तेरे लिए चन्दन घिसा है
सोलह श्रृंगार करो महारानी
हां मैने तेरे लिए भोग बनाया है
छप्पन भोग पाओ महारानी।ठुमुक ठुमुक चली आओ महारानी।
हां मैने तेरे लिए बीड़ा लगाया है
हौले हौले से चबाओ महारानी।ठुमुक ठुमुक चली आओ महारानी।
हां मैने तेरे लिए सेज बिछाया है
फूलों सी सेज पर सो ओ महारानी।ठुमुक ठुमुक चली आओ महारानी।