सजा श्याम नाम दरबार,
खाटू में बरसे है प्यार,
बाबा तेरे भगत ने आस लगाईं,
खाटू वाले करो सहाई,
बाबा अब मत देर लगाइयो,
कर दो भाव से पार,
सजा श्याम नाम दरबार,
खाटू में तेरा भवन निराला,
जीवन में मेरे करो उजियारा,
बाबा हारे का तू सहारा,
मेरी तेरे ते है आस,
सजा श्याम नाम दरबार,
करके आजा नीले की सवारी,
तेरी दीवानी दुनिया सारी,
बाबा तनु खरखौदा
मैं तन्ने रोर करे है याद,
सजा श्याम नाम दरबार,
सजा श्याम नाम दरबार,
खाटू में बरसे है प्यार,