Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Tan par lal sindur lagakar dekho nach rahe balaji,तन पर लाल सिंदूर लगाकर देखो  नाच रहे बालाजी,balaji bhajan

तन पर लाल सिंदूर लगाकर देखो  नाच रहे बालाजी

तन पर लाल सिंदूर लगाकर देखो  नाच रहे बालाजी।देखो  नाच रहे बालाजी।देखो  नाच रहे बालाजी। हाथों में खड़ताल बजाकर देखो नाच रहे बालाजी।

तन पर लाल सिंदूर लगाकर देखो  नाच रहे बालाजी।

बैठे सज कर चारों भाई। लक्ष्मण जयंत भरत रघुराई। रघुवर आगे शीश झुका कर देखो नाच रहे बालाजी।

तन पर लाल सिंदूर लगाकर देखो  नाच रहे बालाजी।

हो गए बालाजी दीवाने, अपने राम को लगे रिझाने कैसे अपनी गदा घुमा कर देखो नाच रहे बालाजी।

तन पर लाल सिंदूर लगाकर देखो  नाच रहे बालाजी।

बोले खुश होकर के भगवान। तुमको बर देते हैं हनुमान।यश पा रहे सिंदूर चढ़ाकर देखो नाच रहे बालाजी।

तन पर लाल सिंदूर लगाकर देखो  नाच रहे बालाजी।

भाव से जो सिंदूर चढ़ाते। वह तो मन वंचित फल पाते।देखो हो गए लाल लाल,देखो नाच रहे बालाजी।

तन पर लाल सिंदूर लगाकर देखो नाच रहे बालाजी।

Leave a comment