बालाजी ओ बालाजी सालासर के बालाजी। आकर मेरे जीवन में कर दो अब तो उजाला जी।
लाखों दुखिया द्वार पे तेरे मांगने आते सुख की छाया। पूरी होती उनकी मुरादें श्रद्धा से जिसने मनाया। 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺शाम सवेरे तेरे नाम की जपता मैं तो माला जी।
बालाजी ओ बालाजी सालासर के बालाजी। आकर मेरे जीवन में कर दो अब तो उजाला जी।
भूत पिशाच है नाम से तेरे पास ना आए भागे दूर। चरणों में तेरे जन्नत बसी है सच्चे दिल से मांगो जरूर। 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺कृपालु कृपालु तुमने ही हम को संभाला जी।
बालाजी ओ बालाजी सालासर के बालाजी। आकर मेरे जीवन में कर दो अब तो उजाला जी।
तेरी पूजा कुछ ना जानू भक्त अनाड़ी कहती है दुनियां। लिखता रहूंगा भजन तुम्हारे रहूं चरणों में सारी उमरिया।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 गमों ने जब जब घेरा है तुम ही बना रखवाला जी।
बालाजी ओ बालाजी सालासर के बालाजी। आकर मेरे जीवन में कर दो अब तो उजाला जी।