Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Anjani ke lala ekbar mila de mohe ram se,अंजनी के लाला, एक बार मिला दे मोहे राम से,balaji bhajan

अंजनी के लाला, एक बार मिला दे मोहे राम से।।

अंजनी के लाला, एक बार मिला दे मोहे राम से।।

ओ मतवारे राम तुम्हारी, बात कभी ना टाले, अर्जी सुन ले तेरे दास की, भक्तो के रखवाले जी, अँजनी का लाला, एक बार मिला दे मोहे राम से ।।



तू सेवक है सियाराम का, मैं पायक हँ तेरा, एक जनम क्या सात जनम तक, दास रहूं मैं तेरा जी, अँजनी का लाला,एक बार मिला दे मोहे राम से।।

तेरे हृदय में ओ बाबा, सियाराम का डेरा, दर्शन से मिट जाए मेरे, जनम जनम का फेराअँजनी का लाला,एक बार मिला दे मोहे राम से ।।

राम दुलारे तुमको दूँ मैं, राम प्रभु की दुहाई, ‘हर्ष’ तेरे सेवक की बाबा, करले आज सुनवाई जी, अँजनी का लाला, एक बार मिला दे मोहे राम से ।।

अंजनी के लाला, एक बार मिला दे मोहे राम से।।

Leave a comment